सर्विलांस टीम की सक्रियता के चलते बरामद किए गए 218 मोबाइल

बरेली। एसएसपी दफ्तर पर मंगलवार को कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच खूब भीड़ नजर आई। इसके पीछे दरअसल वजह यह रही कि बरेली पुलिस की सर्विलांस टीम ने सक्रियता से कई ब्रांडेड कंपनियों के 218 गुम हुए मोबाइलों को बरामद किया था। इन बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 42 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है। पुलिस के अनुसार जिले में 218 से अधिक मोबाइलों के खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम ने मोबाइलों की रिकवरी करने के संबंध में काफी काम किया इसके बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 218 मोबाइल बरामद किए। एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को एसएसपी की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों से संपर्क करके उन्हें उनके मोबाइल लौटाए गए। इस दौरान मोबाइल मालिक बरेली पुलिस की कार्यशैली से खुश दिखाई दिए, मोबाइल मालिकों ने बताया है कि उन्हें अपने मोबाइल फोन के मिलने की कम ही उम्मीद थी। लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद करने के साथ उन्हें वापस भी किया है। इसके लिए मोबाइल मालिकों ने बरेली पुलिस का धन्यवाद किया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा है कि जब लोगों के मोबाइल गुम हो जाते है तो लोग सर्विलांस में शिकायत दर्ज कराते है जिसके बाद सर्विलांस टीम उनकी जांच शुरू कर देती है। इसी जांच के दौरान तकरीबन 218 मोबाइल बरामद किये। मोबाइल पाकर लोग काफ़ी खुश नजर आये है। एसएसपी ने सर्विलांस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की है।