आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ  जमात रज़ा ए मुस्तफा व टी टी एस के पदाधिकारी थाना प्रेम नगर मे मुक़दमा पंजीकृत कराया

बरेली। अमीरे मुआविया रदियल्लाहु ताआला अन्हो की शान में गुस्ताख़ी के मामले में आरोपी मुमताज सकलैनी के ख़िलाफ़ थाना प्रेम नगर में मामला दर्ज किया गया बता दें दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन टीटीएस और जमात रजा ए मुस्तफा के पदाधिकारी थाना प्रेम नगर पहुंचे।जमात रज़ा ए मुस्तफा के पद अधिकारी मोईन खान ने थाना इंचार्ज को बताया कि कोहाड़ापीर पुल के पास रहने वाले मुमताज सकलैनी ने अमीरे मुआविया रदियल्लाहु ताआला अन्हो की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी की है इसके खिलाफ़ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की ज्ञात रहे कि ये वही मुमताज सकलैनी है जो आला हज़रत, ताजुश्शरिया के अलावा दीगर बुजुर्गों की शान में गुस्ताखी करने के मामले में बुधवार को एक मुक़दमा दर्ज किया जा चुका है ये दूसरा मामला जो एक यूट्यूब चैनल पर ये बातचीत के रूप में चल रहा है। बताया कि आरोपी शख्स पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान डीजे बजाने को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। दरगाह आल हज़रत से जुड़े संगठनों में काफी आक्रोश है थाना प्रेम नगर जाने वालों मे मुख्य रूप से जमात के मोइन खान, शाईब उददीन टीटीएस के अजमल नूरी, परवेज नूरी एव जमात के सदस्य के जुबैर नबी उर्फ शानू, सय्यद इकरार अली, हाजी सय्यद रहमत अली, सलमान खान, मुहम्मद कमर रज़ा, अब्दुल कासिम, मोहसिन अली, शारून अल्वी, रिजवान घोसी, इरफान घोसी,अजीम रजा, शानवाज खान वारसी, ने इस पर रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की थाना प्रेम नगर इस्पेक्टर ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया। इस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।