नवाबगंज में आवारा सांड के हमले में किसान की मौत मौके पर पहुंची आप नेता सुनीता गंगवार

नवाबगंज ग्राम क्योलाडिया में एक खूंखार आवारा सांड ने एक बुजुर्ग किसान को पटक पटक कर मार डाला। ग्रामीणों ने इस संबंध में पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार को सूचना दी सूचना पर संस्था अध्यक्ष गांव पहुंची और ग्राम में मृत बुजुर्ग के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की संस्था अध्यक्ष के पहुंचने पर वह सांड ग्रामीणों ने जंजीरों से बांध रखा था डॉक्टर ने उसे हल्का बेहोशी का इंजेक्शन भी दे रखा गया था और तत्काल प्रशासन को सूचना भी दी गई थी सूचना पर नायब तहसीलदार व ब्लॉक अधिकारी मौका स्थल पर पहुंचे संस्था अध्यक्ष ने दोनों अधिकारियों से इस खूंखार सांड को गौशाला तक ले जाने के लिए बात की तो ढीला ढाला रवैया दिखाते हुए अधिकारी नजरे बचा कर निकल गए और वह अर्घ्य बेहोश खूंखार सांड ग्राम प्रधान के हवाले करके चले गए। ग्रामीणों का कहना था कि यह सांड तत्काल गौशाला पहुंचाया जाना चाहिए ताकि यह ग्राम में और घटनाएं न करें क्योंकि यह बहुत पहले से अपनी खुखारियत दिखा रहा है इससे पूरा ग्राम परेशान था लगातार ग्रामों से इस तरह की घटनाएं आ रही हैं लेकिन शासन व प्रशासन कानों में तेल डालकर इसे सुन रहा है जब भी कोई सांड द्वारा ऐसी घटना होती है तो प्रशासन को गौशालाएं ढूंढनी पड़ती हैंऔर चुनाव के समय नेता गौशालाएं वा सांड सलाएं बनवाने की बात कहते हैं जनता से वादा करते हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर गौशालाएं कहां गायब हो जाती हैं ये आज तक किसी को नहीं पता चला यह प्रदेश की एक बड़ी समस्या बन चुकी है किसान दोहरी मार झेल रहा है अपनी जान बचाना भी मुश्किल पड़ रहा है और खेत बचाना भी मुश्किल पड़ रहा है रात-रात भर किसान खेत रखा रहा है उसके बाद भी उसकी फसल नहीं बच पा रही है किसान की स्थिति बद से बत्तर होती चली आ रही है इस बात को संस्था लगातार आवाज उठा रही है कई सालों से मगर अभी तक किसान की इस समस्या पर सरकार आंख मूंद करके बैठी हुई है।