मारपीट के मामले में फरार चल रहे पूर्व प्रधान के पति को कोर्ट ने भेजा जेल

नवाबगंज (बरेली) ग्राम पंचायत ईंध जागीर के पूर्व प्रधान के भाई के साथ मारपीट के मामले में 2018 से फरार चल रहे पूर्व प्रधानपति जाकिर अली ने गुरूवार को सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन में सरेंडर कर दिया जहां से अदालत ने उन्हे जेल भेज दिया । बताते चले कि 13 सितम्बर 2018 को नवाबगंज के गांव ईधजागीर के पूर्व प्रधानपति मो. अनीस मंसूरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानपति जाकिर अली उर्फ बड़े बाबू उससे रंजिश मानते है। चार पांच दिन पूर्व बड़े बाबू के समर्थक व उसके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई थी जिसमें उसके भाई नदीम ने उसके समर्थक का साथ दिया था। इसी को लेकर जाकिर अली उर्फ बड़े बाबू ने अपने समर्थकों के साथ गालियां देते हुए घर में घुस आए और मारपीट की। इस दौरान बड़े बाबू के समर्थकों ने फायरिंग भी की। इसी मामले में जाकिर अली उर्फ बड़े बाबू बांछित चल रहे थे। बड़े बाबू ने गुरूवार को सिविल कोर्ट नवाबगंज मे सरेंडर किया जहां से जेल भेज दिया गया।