समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने पर डॉक्टर पर रिपोर्ट दर्ज। 

बरेली।समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली बरेली पुलिस द्वारा गंगाचरण आर्यवर्धन अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ परमेंद्र माहेश्वरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आज दिनांक 13/10/23 को जमात रज़ा ए मुस्तफा का एक प्रतिनिधि मंडल मोइन खान के नेतृत्व में कोतवाली बरेली में प्रभारी निरीक्षक से मिल कर प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें गंगाचरण आर्यवर्द्धन अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ परमेंद्र माहेश्वरी द्वारा एक समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पण करने पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आई पी सी की धारा 153 A, 295 A एवम सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन)अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।जुबैर नवी पुत्र इस्लाम नवी निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर ने हमारे संवाददाता को बताया कि सोशल मीडिया के व्हाट्सएप यूनाइटेड रामपुर गार्डन नामक ग्रुप में डॉ परमेंद्र माहेश्वरी ने मुस्लिम समाज के लोगों को अप शब्द कहते हुए संबोधित किया जिससे मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं मुस्लिमो के लिए अप शब्द कहने पर जुबैर नवी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में अनेकों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी नवाबगंज बरेली के युवा नेता कुतबुद्दीन अंसारी ने कहा है कि एक वरिष्ठ चिकित्सक को ये शोभा नहीं देता कि वह किसी समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करें।डॉक्टर परमेंद्र माहेश्वरी के पास सभी धर्मों के लोग इलाज कराने जाते हैं इससे महसूस होता है कि एक समुदाय विशेष से वह कितनी नफरत करते हैं। एक समुदाय के प्रति उनकी नफरत करना उनकी मानसिकता को उजागर करता है। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से मोईन खान, शाईब उद्दीन रजवी, मोहसिन अली शारून अली,साहिल अली,अजीम खान ,माजून अली,इकरार अली,सलमान खान,कासिम,रहमत अली,मुस्तकीम,हसीन मियां ,आसिफ रजा,गौहर खान आदि लोग मौजूद रहे।