दुकान मालिक को मौत का जिम्मेदार बताकर फंदे से लटका मैकेनिक

बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र में अपने दुकान मालिक से परेशान मोटर मैकेनिक ने फंदा लगाकर जान दे दी सुसाइड नोट में मालिक को मौत का जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट के आधार पर मामले पुलिस रोड रहपुरा की जांच कर रही है।बसंतनगर चौधरी निवासी अमन शाह (21) का शव सोमवार रात फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस को फ्रिज पर एक कागज पर डेढ़ लाइन का सुसाइड नोट लिखा था। इसमें लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार नदीम है। अम्मी आई लव यू मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पर भाई मोनू ने बताया कि अमन पांच साल से कोहाड़ापीर में नाजिम की मोटर मैकेनिक की दुकान पर रिपेयरिंग का काम करता था।न दी म बाइकों का डीलर भी है। कुछ से अमन शाह। दिन दुकान मालिक अमन को परेशान कर रहा था। सोमवार शाम अमन काम करके घर लौटा। घरवाले कामकाज में व्यस्त थे तो उसने अपने कमरे में जाकर दुपट्टे के सहारे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। भांजे आहान ने जब कमरे में झांककर देखा तो अमन का शव फंदे से लटका हुआ था पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव ने के बताया कि सुसाइड नोट आधार पर मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।