सड़क की माँग को लेकर सरपंचों ने महाप्रबंधक एस ई सी एल को लिखा पत्र ,दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा जिले के अंतिम छोर में संचालित विजय वेस्ट रानी अटारी कोयला खदान संचालित है जहाँ से सैकड़ों भारी वाहन अपने गंतव्य की ओर जाती है जिससे यहां की सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर हो गया है लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रबंधन के रूखेपन से नाराज होकर पुटिपखना सरपंच सहित सभी सरपंचों ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि अगर जल्द ही सड़क नही बनी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा


सादर लेख यह है कि रानी अटारी से कोरबी मार्ग बहुत ज्यादा जर्जर हो गया है एवं गांव सरमा, तमेरा, विजयडांड का निवासियों का एक ही मात्र रोड़ है इस रोड़ से स्कूली बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल से उच्च शिक्षा जिसको प्राप्त करना हो वह इसी रोड़ से आना-जाना पड़ता है। इस रोड में बड़े-बड़े गढ़ढों से छोटे-छोटे गाडियों का आना-जाना बंद हो जाता है, कई बार हडताल के दौरान में बन जायेगा रोड़ कह कर अश्वासन दिया जाता है जिससे क्षुब्द होकर ग्रामवासी शांत हो जाते है। स्ट्राईक के दौरान में 01 अप्रैल 2023 को क्षेत्रीय उप प्रबंधक एवं सिविल इंजिनियर। स्टॉफ आफिसर (सिविल) के संयुक्त हस्ताक्षर में हमें 01 अप्रैल 2023 से मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा, करके लिखित प्रमाण दिया गया है। इसी बीच सड़क में आवागमन हेतु बनाये रखने के लिए रोड़ के गढ़ढों को भरने का त्वरित कार्य किया जायेगा परन्तु 5 से 6 महीने होनें जा रहे है न रोड़ का गढ्ढा भरे जा रहे है और न ही रोड़ का रहा है। कोई भी ठेकेदार का कार्य कराया जाता है तो बड़ा बड़ा बो डाला जाता है, सरमा, तमेरा, विजयडांड गांव में 1-2 गढ्ढे भरने का कार्य किया जाता है जिससे उनका खानापूर्ति कागज पर पूरा हो जाता है। निचली सतह पर गढ़ढों पर पानी भरा होता है।

अतः श्रीमान् महाप्रबंधक जी से निवेदन है कि उक्त रोड़ मरम्मत/नवीनीकरण / नया डामरीकरण कार्य नहीं कराया जाता है तो गांव के सभी ग्रामवासियों द्वारा आक्रोसित होकर एक सप्ताह के अन्दर रानी अटारी रोड़ सेल को बंद किया जायेगा, जिससे एसईसीएल प्रशासन जिम्मेदार होगा।