संपर्क मार्ग टूटा, ग्रामीणों की आवाजाही हुई बाधित

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार में नरबदा से औराकछार गावों को जोड़ने के लिए लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनी पुलिया और पहुंच मार्ग बनाई गई थी जो


पहली ही बारिश में सामने आ गई। पिछले वर्ष निर्मित यह पुलिया लगातार बारिश के चलते किनारों से बह गई, जिससे सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। अब गांव का संपर्क मार्ग टूट जाने से ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद गांव से दूसरे गांव को जोड़ने के लिए यह पुलिया बनाई गई थी, लेकिन घटिया निर्माण के चलते इसका बना और न बनना एक समान साबित हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। पुलिया और सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब थी कि पहली ही बारिश में पूरी संरचना जवाब दे गई। ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें आने-जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर बीमार मरीजों तक को सुरक्षित आवाजाही की सुविधा नहीं मिल रही। उनका कहना है कि शासन-प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेकर जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में करोड़ों की योजना भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़े। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि पुलिया का पुनर्निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, ताकि लंबे समय तक गांव का संपर्क सुचारु बना रहे और उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।