ग्रामवासियों ने राशन घोटाले की शिकायत लेकर पहुंचें जनदर्शन

कोरबा/CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)-जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में शासन द्वारा जुलाई माह में प्रत्येक राशनकार्डधारी हितग्राहियों को तीन माह का चावल वितरण किए जाने का प्रावधान था। किंतु ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच प्रेमलाल कंवर पर आरोप है कि उन्होंने लाभार्थियों को केवल एक माह का ही चावल उपलब्ध कराया। कुछ हितग्राहियों को दो माह का चावल दिया गया, जबकि शेष एक माह का चावल अभी तक नहीं मिला है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले ही अंगूठा लगाकर राशन कार्ड में एंट्री कर दिया जाता है राशनकार्डधारियों को निर्धारित चावल नहीं दिया गया है। इससे परेशान होकर ग्रामवासी जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे।

शिकायत में ग्रामीणों ने कहा? सरकार ने हम गरीबों को तीन माह का चावल देने की घोषणा की थी, लेकिन हमें केवल एक माह का ही चावल मिला है। किसी को एक माह का तो किसी को दो माह का चावल दिया गया, बाकी महीनों का अनाज पूर्वसरपंच ने दबा लिया है। हम हताश होकर जनदर्शन में आए हैं ताकि शासन-प्रशासन हमें न्याय दिलाए। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की कि पूर्व सरपंच प्रेमलाल कुंवर द्वारा रोके गए चावल को तत्काल हितग्राहियों तक पहुंचाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को जांच और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।