कोरबा नगर निगम क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर नागरिकों में असंतोष बढ़ते बिजली बिल से परिवार का बिगड़ा बजट: कृपा राम साहू

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा। उर्जानगरी के रूप में प्रसिद्ध कोरबा शहर के नागरिकों ने नगर पालिक निगम क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं और जनहित से जुड़ी समस्याओं पर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल ने गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि हल्की हवा या मामूली बारिश होते ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। बिजली कटौती से आमजन के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं त्योहारों के समय इस स्थिति से असुविधा और बढ़ जाती है।

नेताप्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सरकार की 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा योजना समाप्त होने और स्मार्ट मीटर से अधिक बिल आने को भी मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि अनाप-शनाप बिलों के कारण परिवारों का बजट बिगड़ गया है और महंगाई के दौर में यह अतिरिक्त परेशानी लोगो के लिए बन गया है।

श्री साहु ने त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है?नवरात्रि, दशहरा और दीपावली के दौरान रात्रिकालीन गरबा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न इलाकों में होता है। ऐसे में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब होना किसी भी अप्रिय घटना को न्यौता देने जैसा है।

इसके अलावा, नियमित जल आपूर्ति न होने से लोग परेशान हैं। हर पंद्रह दिन में तकनीकी समस्याओं के कारण पानी की आपूर्ति बाधित होने पर नगर निगम की तकनीकी प्रणाली और कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

शहर की सड़कों की खराब हालत ने भी लोगों को आक्रोशित किया है। मुख्य मार्गों सहित कई सड़कों पर गड्ढों के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। नागरिकों का कहना है कि स्थायी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक निगम को वैकल्पिक रूप से मरम्मत करानी चाहिए, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

पूरे मामले को लेकर नेताप्रतिपक्ष कृपाराम साहू समेत कांग्रेस पार्षद दल ने कोरबा कलेक्टर से मामले की शिकायत की है, साथ नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू ने निगम के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आम जनता को राहत दिलाने की बात कही है।