जैन आचार्य नंदी मुनिराज की हत्या के विरोध में निकाली रैली

अलीगढ़। गुरूवार को जैन समाज समन्वय समिति पदाधिकारियों ने एक रैली निकाली। जिसमें उन्होने बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्तिथ जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार जी मुनिराज की 5 जुलाई 2023 निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बोर वैल में डाल दिये।
जैन समाज समन्वय समिति के सकल संयोजक राजीव जैन एवं मीडिया प्रभारी मयंक जैन ने बताया कि इसी के विरोध मे गुरुवार को एक अहिंसक शांतिपूर्ण रैली जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी के नेतृत्व मे एवं श्रीमती मुक्ता राजा शहर विधायक, श्रीमान अनिल पाराशर कोल विधायक की उपस्थिति मे रामलीला ग्राउंड से दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, रामघाट रोड ,सेंटर पॉइंट ,लेखराज नगर जैन मंदिर होते हुए अम्बेडकर पार्क पर पहुँची। वहाँ पर हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार ,उत्तरप्रदेश सरकार, चौयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नाम सम्बोधित करते हुए बिभिन्न मांगो को रखते हुए 7 सूत्रीय ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा गया।
रैली मे प्रमुख रूप से समिति के समन्वयक नरेश कुमार जैन ,सह समन्वयक सुरेश कुमार जैन, सह संयोजक मुनेश जैन, राजीव जैन छिपेटी, अजय जैन हरदुआगंज ,कैलाश चंद्र जैन सोनल ,प्रद्युम्न कुमार जैन ,मोहित जैन ,सौरभ जैन पांड्या,नरेंद्र कुमार जैन ,विजय जैन पारस, यतीश जैन काका, भारत जैन पाटनी, यतेंद्र जैन ,प्रवीण जैन, पूर्वी जैन ,मधु जैन ,आशा जैन पाटनी ,गरिमा जैन ,रचना जैन ,रजनी जैन ,नीरजा जैन ,एवं जैन समाज के भारी संख्या मे महिला ,पुरुष ,बच्चे उपस्थित रहे।