अर्पण की गर्माहट से ठिठुरती जिंदगियों में लौटी मुस्कान

-इगलास में दैनिक जागरण व रोटी बैंक के सहयोग से अर्पण मुहिम के तहत किया गया कंबल वितरण

इगलास : कड़ाके की सर्दी में जब रातें और भी बेरहम हो जाती हैं, तब सेवा और संवेदना की छोटी-सी पहल भी किसी के लिए जीवन का संबल बन जाती है। इसी भाव के साथ दैनिक जागरण की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी अनूठी मुहिम ?अर्पण? के तहत जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की गई। यह आयोजन श्री मुरलीवाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) एवं ठा. नत्थी सिंह जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से शाहपुरिया बगीची स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए गए और गर्म भोजन परोसा गया, ठंड से सिकुड़ी जिंदगियों के चेहरों पर सुकून और मुस्कान साफ झलक उठी। अर्पण पहल ने यह अहसास कराया कि समाज की असली समृद्धि धन से नहीं, बल्कि करुणा और सेवा से मापी जाती है। लाभार्थियों ने इस मानवीय सहयोग के लिए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया। रोटी बैंक के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने कहा कि दैनिक जागरण की मुहिम अर्पण समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है और सर्दी के इस कठिन मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना हमारा नैतिक दायित्व है। इसी भावना के साथ कंबल एकत्र कर उनका वितरण किया गया, जो वास्तव में पुण्य कार्य है।

इस अवसर पर डा. नवीन कुमार शर्मा, डा. रामकुमार सिंह, अजयवीर सिंह, सुधीर कौशिक व तनुज गर्ग ने कहा कि मानवता की सेवा केवल कुछ संस्थाओं या व्यक्तियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। समाज के प्रत्येक संपन्न व्यक्ति का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह जरूरतमंदों का सहारा बने और उनके दुख-दर्द को बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण कौशिक ने की। आयोजन में सुनील शर्मा, डा. लव मित्तल, यतेंद्र प्रताप सिंह, डा. हिमांशु शर्मा, विवेक शर्मा, दिनेश शर्मा, हरेंद्र सोनी, तरुन हिंडोल, रवि सोनी, विपिन वशिष्ठ, संजय पाठक, हरिओम अग्रवाल, अवधेश कुमार, राजकुमार वर्मा, सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।