थाना बन्ना देवी क्षेत्र में अतिक्रमण चरम सीमा पर 


नगर निगम के फुटपाथ के अलावा ऑन रोड चल रहे हैं खुलेआम गैरेज


अलीगढ़। अलीगढ़ में नगर निगम के द्वारा बनाए गए फुटपाथों पर लगभग शत प्रतिशत जगह पैदल राहगीरों के अलावा सिर्फ और सिर्फ अतिक्रमण का नजारा दिखाई दे रहा है। किसी भी जोन की बात की जाए तो नजारा सिर्फ अतिक्रमण का ही है। आए दिन नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं, लेकिन दो दिन बाद ही अतिक्रमण कारियों के द्वारा फिर से वही मेला सजा दिया जाता है। बात करें अतिक्रमण के मामले में अति संवेदनशील क्षेत्रों में शुमार बन्नादेवी क्षेत्र की, तो बन्नादेवी थाने के बिल्कुल सामने और बराबर से शुरू होकर अतिक्रमण का नजारा सूतमिल चौराहे तक और उससे आगे फल मंडी तक सटीक रूप में दिखाई देता है । जहां पर खुलेआम मैकेनिकों के गैरेज, बॉडीमैकरों के कारखाने नगर निगम के क्षेत्र और रोड पर संचालित हो रहे हैं। फुटपाथ पर खाने-पीने, होटल वालों और मैकेनिको ने अतिक्रमण कर रखा है और उसे फुटपाथ के अलावा भी आधा रोड कब्जाकर गाड़ियां खड़ी होती हैं। पैदल चलने वालों का तो निकलना ही दूभर है। मजबूरी में रोड पर चलने वाले वाहनों से बचते बचाते हुए राहगीरों को निकलना पड़ता है। थाना बन्नादेवी क्षेत्र के बिल्कुल सामने वाहनों के सजावट वाली दुकानों के द्वारा तो तमाम गाड़ियां रोड पर खड़ी कर दी जाती हैं, इसके अलावा नुमाइश मैदान में भी सजावट का तमाम कूड़ा करकट डाल दिया जाता है। इससे थोड़ा आगे बढ़कर देखें तो गाड़ियों के मस्कट होंडा शोरूम के बाहर तमाम पार्किंग का अतिक्रमण दिखाई देता है ,थोड़ा और आगे चले तो मेलरोज बाईपास से शुरू होकर सूतमिल चौराहे तक दोनों साइड वाहन रिपेयरिंग के गैराज खुलेआम रोड पर और फुटपाथ पर संचालित हो रहे हैं। सूतमिल चौराहे से आगे का तो नज़ारा ही खराब है, बड़ी-बड़ी गाड़ियों , ट्रकों की वजह से मोटरसाइकिल सवार और पैदल लोगों का निकलना तक मुश्किल है।