अकादमिक परिषद की बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार और शोध उत्कृष्टता पर मंथन

-मंगलायतनविश्वविद्यालय मेंएनईपी2020 के अनुरूप बड़े शैक्षणिक सुधारों पर चर्चा

इगलास।मंगलायतनविश्वविद्यालय में आयोजितअकादमिकपरिषद की बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार, शोध आधारित शिक्षा तथा विश्वविद्यालय के समग्र विकास को लेकर गहन मंथन कियागया।बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु शिक्षा व्यवस्था कोसमयानुकूलबनाना, विद्यार्थियों केसर्वांगीणविकास को सुनिश्चित करना तथा भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक पाठ्यक्रमों से जोड़नारहा।बैठक में शैक्षणिक ढांचे में बड़े बदलावों से जुड़े प्रस्तावों पर विचार कियागया।

बैठक की शुरुआत कुलसचिव ब्रिगेडियरसमरवीरसिंह द्वारा परिषद सदस्यों के स्वागत एवं परिचय के साथहुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पीकेदशोराने कहा कि विश्वविद्यालय की प्रगति में प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तिगत योगदान अत्यंत महत्वपूर्णहै।उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी को अपनी क्षमता, ज्ञान और प्रतिबद्धता का अधिकतम उपयोग करते हुए विश्वविद्यालय कोउत्कृष्टताके शिखर तक पहुंचाने का प्रयास करनाचाहिए।उन्होंने आगामी योजनाओं को यथार्थवादी, सकारात्मक और विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास को केंद्र में रखकर तैयार करने पर बलदिया।बैठक में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रो. अब्दुल्लाहबुखारीने शोध और प्रकाशन की गुणवत्ता पर विशेष जोरदिया।उन्होंने कहा कियद्यपिसंकाय सदस्यों द्वारा शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहेहैं।उच्च श्रेणी केजर्नल्समें प्रकाशन से शोध की गुणवत्ता बढ़ती है, बल्कि शोधकर्ता कीअकादमिकपहचान और व्यक्तित्व में भी सकारात्मक वृद्धि होतीहै।परीक्षानियंत्रकप्रो. दिनेश शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक विकास के माध्यम से विश्वविद्यालय कोउत्कृष्टताका केंद्र बनाना हम सभी का सामूहिक लक्ष्य है, जिसके लिए गुणवत्ता, पारदर्शिता और निरंतर सुधार आवश्यकहै।

डीनएकेडमिकप्रो. राजीव शर्मा ने पूर्व बैठक की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए भविष्य की योजनाओं और प्रस्तावित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाशडाला।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अपने शैक्षणिक ढांचे में व्यापक बदलावों की दिशा में निरंतर कार्य कर रहाहै।स्टूडेंट्ससैटिस्फैक्शनसर्वे पर विस्तृत रिपोर्ट प्रो. अब्दुलवदूदसिद्दीकी द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें छात्रों की प्रतिक्रियाओं, अपेक्षाओं और सुधार की संभावनाओं को रेखांकित कियागया।इस अवसर पर वित्त सलाहकार अतुल गुप्ता, प्रो. रविकांत, प्रोआरकेशर्मा, प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. सौरभ कुमार, प्रो.दीपशिखासक्सेना, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. अशोक उपाध्याय आदि उपस्थितरहे।