हरदुआगंज गोमांस मामले में हिन्दुओं के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही की प्रशासन को क्यों थी इतनी जल्दी


पकड़े गए आरोपियों पर गौमांस की पुष्टि और अलदुआ से गोमांस लाने की पुष्टि होने पर क्या होगी कार्रवाई ?


पूर्व में भी गोमांस सप्लाई के मामले में बंद हो चुकी है अल तबारक मीट फैक्टी

पुष्टि होने वाले असली आरोपियों के साथ क्यों खड़ा दिखा प्रशासन

अलीगढ़।विहिप पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि हिंदुओं की शिकायतें तक दर्ज नहीं की जातीं, वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर दी जाती है। यह रवैया पक्षपातपूर्ण है।पूर्व में भी इसी क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विहिप ने सवाल किया कि आखिर प्रशासन की यह कुम्भकर्णी नींद कब खुलेगी ?विहिप विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि हिंदू समाज के लोगों पर गंभीर धाराएं लगाई गईं, और हिंदुओं की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई ।जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिले में इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही हैं और थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसके बावजूद जिले के शासन -प्रशासन द्वारा नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है।उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण पर संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी कई घटना हो चुकी हैं फिर भी गौतस्करों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज अहिंसक है और संविधान के अनुरूप चलता है, लेकिन पुलिस प्रशासन इसी का दुरुपयोग कर हिंदू आस्था को मज़ाक बना रहा है।
विहिप ब्रजप्रान्त मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी ने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गौपालन और गौ-संरक्षण के लिए जनता को प्रेरित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ शासन- प्रशासन नियमों का पालन न करवाकर हिंदुओं पर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है जिससे सनातनी हिंदू समाज आक्रोशित है ।उन्होंने कहा कि इस प्रकार की एकतरफा कार्रवाई से शहर का माहौल जानबूझकर खराब किया जा रहा है और प्रदेश सरकार के विरुद्ध जनता को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा संविधान सबके लिए समान है । ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनपर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो पक्षपातपूर्ण कार्यवाही करते हैं।हिन्दू मंदिरों के पास अवैध रूप से मीट बेचने की दुकान चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं से जुड़ी किसी भी घटना में बिना पूर्ण व निष्पक्ष जांच के तत्काल गंभीर धाराएं लगा दी जाती हैं व दूसरे पक्ष की तत्काल सुनवाई की जाती है।
उन्होंने कहा कि विहिप समस्त हिन्दू समाज की आवाज़ है और किसी भी निर्दोष हिंदू पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न उठाते हुए संगठन ने कहा कि अधिकारी पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और उच्चाधिकारियों को सही व तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं भेजी जाती। यहाँ तक कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिसीविंग सिस्टम बनाया गया था उसका भी पालन हरदुआगंज के स्थानीय अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया।विश्व हिंदू परिषद , हरिगढ़ ने मांग की है कि हिंदुओं पर दर्ज सभी मुकदमे तत्काल समाप्त किए जाएं।पूरे प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय पुनः जांच कराई जाए।दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।जिस मीट फैक्टरी से मीट लाया गया था, उसे तत्काल सील किया जाए।
मीट ले जाने के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित हो ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न ही और शांति व्यवस्था बनी रहे।विहिप ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो संगठन हिंदू समाज के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अलीगढ़ जिलाधिकारी, प्रशासन की होगी।इस अवसर पर विहिप ब्रजप्रान्त मीडिया प्रमुख प्रतीक रघुवंशी, विहिप विभाग मंत्री मुकेश राजपूत , महानगर सह सोशल मीडिया प्रमुख दिनेश बघेल उपस्थित रहे।