कब्र से निकालकर लड़की का दोबारा होगा


जनपद हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में 10 दिन पूर्व अज्ञात किशोरी का शव लटकता देख कर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया था। हालांकि पुलिस के कई बार प्रयास करने के बाद भी परिजनों ने किसी प्रकार की हत्या की आशंका जाहिर नहीं की थी लेकिन दो दिन बाद ही परिजनों ने बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के लुकइया पुरवा में बीती 5 अप्रैल को अज्ञात किशोरी का शव लटकता मिला था घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई जो सुषमा 18 वर्ष पुत्री राजबहादुर निवासी ग्राम रामपुर मजरा जैरामपुरवा की रहने वाली निकली। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। 2 दिन बाद ही मृतका की मां ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र जेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री के साथ मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के लोनार गांव निवासी अक्षय व उसके तीन दोस्तों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके शव को लटका दिया था। बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। लेकिन पीड़िता की सुनवाई ना होने पर वह दोबारा अपने परिजनों के साथ लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गई जहां पर उनके कार्यालय द्वारा प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिस पर बीती रात पुलिस अधीक्षक हरदोई एडिशनल एसपी हरदोई सीओ बिलग्राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और मृतक लड़की के शव को जहां दफनाया गया था रातभर तीन सिपाहियों की तैनाती कर दी। कोतवाली इंचार्ज शेषनाथ सिंह से पूछा गया क्या मामला है तो उन्होंने कहा कि पीड़िता की मां ने दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है जिस पर प्रशासन ने दोबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। पिछली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से ही मौत का कारण निकल कर आया था। परिजनों द्वारा हत्या किया जाने का अंदेशा जताया था जिस पर प्रशासन पूरी तरह गंभीर दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी होगा वह दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।