आदेश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थान आदेश आईटीआई में हुआ विश्वकर्मा पूजन।

आदेश ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के संस्थान आदेश आईटीआई नरायनपुर टिकरी बीसलपुर में विधिः विधान से पूजा अर्चना कर प्रशिक्षुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
आदेश आईटीआई में बुधवार को पंडित हर्षमोहन द्वारा महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना विधिः विधान से संपन्न की गई और समस्त प्रशिक्षुओं को प्रसाद वितरित किया गया पूजा में संस्थान के चेयरमैन उमेश गंगवार, ट्रस्टी नीरज सिंह, सचिव अरविंद कुमार आईटीआई प्रधानाचार्य निमित्त शर्मा फार्मेसी विभागाध्यक्ष उदय प्रकाश यादव सहित संस्थान के समस्त स्टाफ एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।