शाम होते ही सज जाती है स्टीरियों की बाजार 

बहराइच - इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के साथ ही जिले में सट्टा बाजार हुआ गर्म। प्रीमियर लीग के शुरुआती दिनों से अब तक जिले में करोड़ो रुपए सट्टे की भेंट चढ़ चुके हैं। जिले में सटोरियों को संरक्षण मिलने की भी चर्चाएं हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व कई सटोरी गिरफ्तार हो चुके हैं वही एक किशोर सट्टेबाजरों से तंग आकर अपनी जान भी गवा चुका है।इस बार सट्टेबाज इस गोरखधंधे में सबसे ज्यादा युवाओं को शामिल कर एक से एक लुभावने वादे कर सट्टेबाज उनके भविष्य के साथ खेल रहे हैं। सट्टा खेलने वाले युवाओं की मानें तो इस बार सट्टे का यह गोरखधंधा शहर के धनकुट्टीपुरा,छोटी बाजार व छावनी के चंद लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन्हीं चंद लोगों का नेटवर्क पूरे जिले में फैला हुआ है। जिसके द्वारा यह सट्टेबाज इस गोरखधंधे में अंजाम दे रहे हैं। इस गोरखधंधे में कोई धरपकड़ न हो इसके लिए सट्टे की बातें सोशल मीडिया कॉल के जरिए की
जाती हैं। वहीं चर्चा यह भी है,कि सट्टे का गोरखधंधा चलाने वाले इन लोगों को संरक्षण प्राप्त है,जिसके चलते इनकी धरपकड़ नहीं हो पा रही है। सट्टा लगाने वालों की माने तो इस बार सटोरियों ने बाकायदा एप लांच किया है और सट्टा खेलने वाले युवाओं के मोबाइल में इसे इंस्टाल करवाया जा रहा है। इसी एप में सट्टे से जुड़ी जानकारियां और ऑफर आते हैं। वहीं एप 500 से लेकर 50 हजार रुपए तक की सदस्यता शुल्क के साथ ही खुलता है।