गाजर भरी ट्रॉली पलटने से सड़क जाम।


जनपद हरदोई के मल्लावां कन्नौज मार्ग आईटीआई के सामने एक गाजर भरी ट्रॉली जो बालामऊ से गाजर लादकर फर्रुखाबाद जा रही थी एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय कट मार दिया जिससे सड़क पर ट्राली पलट गई और सड़क जाम हो गई। घंटों आवागमन बाधित रहा मौके पर पहुंची मल्लावां पुलिस ने जेसीबी लगाकर ट्राली को सड़क की साइड में करवाया और जाम खुलवा कर लोगों को राहत दी। ट्रैक्टर चालक श्याम बिहारी ने बताया कि वह बालामऊ से गाजर लादकर रिजिक पुर फर्रुखाबाद जा रहा था एक ट्रक ने ओवर टेक करते समय साइड मार दी जिससे ट्रॉली पलट गई हालांकि किसी जान का नुकसान नहीं हुआ।