बजरंग दल ने हिंदू धर्म रक्षा के लिए युवाओं को बांटे त्रिशूल

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).बजरंग दल की ओर से त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया पनकी के एमआईजी राहुल कैसल गेस्ट हाउस में 1200 युवाओं ने त्रिशूल दीक्षा ली दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ l
कानपुर महानगर सनातन धर्म को अधिक संख्या में मानने वाले लोगों की वृद्धि कराने के लिए बजरंग दल द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा उसी कड़ी में आज पनकी में पश्चिम क्षेत्र के अंतर्गत कार्यक्रम के शीर्षक त्रिशूल दीक्षा रखा गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रकाश जी शर्मा ( पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल ) द्वारा कार्यक्रम का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । जहां लोगों ने अधिक संख्या में भाग लेकर लगभग 12 सौ लोगों को त्रिशूल दीक्षा देकर उन्हें त्रिशूल भेंट किया गया और शपथ के साथ उसे सही रूप में बनाए रखने के लिए अपने साथ सम्मानित तरीके से रखना सिखाया गया ।

सनातन धर्म में सभी देवताओं को शस्त्र प्राप्त है तो हमें भी अपने राष्ट्र की धर्म की रक्षा हेतु शस्त्र रखना जरूरी है। जिससे हम अपनी रक्षा के साथ-साथ अपनी बहन बेटियों व राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा कर सकेंगे । इसे त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के प्रति आस्था आशावान बनाए रखने के लिए कार्यक्रमों को समय-समय पर रखा जाता है। जिसके माध्यम से लोगों को अपने धर्म के प्रति एकजुटता बनाई जा सकेगी । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कानपुर महानगर को पश्चिम भाग के रूप में पनकी क्षेत्र के एमआई रोड बी ब्लॉक के राहुल कैसल गेस्ट हाउस पर कार्यक्रम रखा गया । जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और त्रिशूल दीक्षा पाकर अपना त्रिशूल शस्त्र प्राप्त किया । जिससे अपने स्वयं की रक्षा के साथ-साथ राष्ट्र , धर्म, की रक्षा कर सकेंगे ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नरेश कुमार तोमर, वीरेंद्र कुमार अवस्थी, विवेक द्विवेदी , अनिल गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।