पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में बोले व्यापारी बाजारों में नहीं है पार्किंग, रोज होता है चालान

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज /महेश प्रताप सिंह).प्रदेश सरकार व शासन सुव्यवस्था और सुविधाएं देकर प्रदेश में निवेश के लिये उद्योगपतियों व व्यापारियों को अनुकूल माहौल देने की जुगत में है। ऐसे में व्यापारियों की सुरक्षा, सुविधा के लिये संकल्पित पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में बैठक बुलाई गई। बैठक में आए बड़ी संख्या में व्यापारियों ने पुलिस से अपनी बातें और समस्याएं रखीं तो पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने शीघ्र अति शीघ्र सभी समस्याएं हल करने के लिये त्वरित आदेश दिये। बैठक में पुलिस आयुक्त के साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, चारों जोन के डीसीपी, डीसीपी यातायात, एडीसीपी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अपनी बात रखते हुए व्यापारियों में से कपिल सभरवाल ने कहा कि व्यापारियों के साथ संवाद हो जनता के साथ संवाद हो। पूर्व के समय में बाजारों में शाम को अधिकारी पैदल गश्त करने निकलते थे। इस दौरान जनता से और व्यापारियों से मिलते थे संवाद करते थे उसी तरीके से यह व्यवस्था शुरू की जाए। व्यापारियों की हर माह बैठक हो, ट्रैफिक यातायात एवं नो एंट्री के संबंध में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताईं। व्यापारी बोले बाजारों में पार्किंग नहीं है जिसकी वजह से ट्रैफिक पुलिस चालान कर देती है कई जगह वसूली करने की भी शिकायत की गई। इस शिकायत का पुलिस आयुक्त द्वारा संज्ञान में लेकर जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा गया। व्यापारी श्याम शुक्ला ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां गायब होने पर पुलिस रिपोर्ट नहीं लिखती है, जिसमें पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि जहां से गाड़ी लोड होकर जाएगी वही थाना रिपोर्ट दर्ज करेगा और शीघ्र ही व्यापारियों की यातायात समस्या को लेकर डीसीपी ट्रैफिक द्वारा बैठक बुलाई जाएगी और व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। हर माह के प्रथम मंगलवार को व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में धौलपुर उद्योग व्यापार मंडल से कपिल सब्बरवाल, अनूप तिवारी, यशपाल सिंह, कानपुर व्यापारी एसोसिएशन से संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, सरदार सरबजीत सिंह, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल श्याम बिहारी गुट से विनोद गुप्ता, राजेश गुप्ता, पारस गुप्ता, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से चांद शुक्ला जी गांधी, फीटा से उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, ऑल इंडिया प्रांतीय व्यापार मंडल से कृष्ण कुमार दुबे, इंडस्ट्री से मिक्की मनचंदा , बृजेश अवस्थी, जय मुरनानी मौजूद थे।