यूपी में जनवरी में होंगे निकाय चुनाव,निर्वाचन आयोग के पास 15 जनवरी तक का समय

10 जनवरी तक सभी नगरीय निकायों में बार्ड,चेयरमैन और महापौर के आरक्षण का हो जाएगा निर्धारण

दिनेश मिश्रा (गुरुजी)

शाहजहांपुर/ लखनऊ


उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक करा दिए जायेंगे।वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के बाद
कुछ निकायों में पहली बैठक 15 जनवरी तक होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग को 15 जनवरी तक चुनाव कराने का समय मिल गया है।
उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद, 545 नगर पंचायतों सहित 762 नगरीय निकायों में चुनाव प्रस्तावित हैं।निकाय चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को लखनऊ सहित 48 जिलों के नगरीय निकायों में वार्ड आरक्षण का प्रस्ताव जारी होने के साथी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू हो गईहै लखनऊ से विश्वस्त सूत्रों की माने तो 10 जनवरी तक सभी नगरीय निकायों में वार्ड, चेयरमैन और महापौर के आरक्षण का निर्धारण हो जाएगा। नियमानुसार आम निकाय चुनाव के बाद निकाय की पहली बैठक होने की से पांच वर्ष बाद नये निकाय का गठन होना आवश्यक होता है। आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस के सिंह ने बताया कि 2017 के निकाय चुनाव के बाद कुछ निकायों में पहली बैठक 15 जनवरी 2018 को हुई थी। इसलिए आयोग को 15 जनवरी तक निकाय चुनाव संपन्न कराना आवश्यक है।सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक आरक्षण निर्धारित होने के साथ ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक चुनाव कराकर परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।