पुलिस आयुक्त ने सूचनाकर्ता करता को दिया 5 हजार का इनाम

थाना जूही क्षेत्र से गुमशुदा हुए 3 बच्चों की बरामदगी का मामला

गुमशुदा बच्चों के संबंध में सूचना देने वाले युवक को किया सम्मानित
कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज). कानपुर साउथ जोन के थाना जूही क्षेत्र से रविवार की शाम को गायब हुए 3 बच्चों के बारे में सूचना देकर उनकी बरामदगी में सहयोग करने वाले युवक यस जयसवाल को पुलिस आयुक्त ने 5000 रुपये का इनाम देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।गांधी नगर उन्नाव निवासी यस जयसवाल पुत्र सुनील जायसवाल द्वारा दी गई सटीक सूचना से पुलिस को मदद मिली। जिस पर गुरुवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने यश को अपने कार्यालय बुलाकर 5000 रुपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह था मामला

थाना जूही क्षेत्र से रविवार 16 अक्टूबर की शाम को तीन बच्चे खेलते खेलते लापता हो गए। मिलिट्री कैंप एरिया में रहने वाले तीनों बच्चे घूमने के लिए उन्नाव चले गए थे जिस के संबंध में थाना जूही पर अभियोग संख्या 196 / 2022 अंतर्गत धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर लगातार तलाश की जा रही थी। इसी बीच उन्नाव निवासी यस जयसवाल ने पुलिस को बच्चों के बारे में सूचना दी। जिस पर सोमवार को दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को 16 घंटे के अंदर साउथ जोन की टीम व थाना जूही पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था। बरामद बच्चों की पहचान आयुष्मान पुत्र सर्वेश कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी जूही मिलिट्री कैंप एवं उसके भाई प्रवेश का पुत्र रिहान उम्र 10 वर्ष एवं पास में रहने वाले नीरज की पुत्री कुमारी ईशा उम्र 12 वर्ष के रूप में हुई।