शिक्षक संतोष अहिरवार की निष्पक्ष जांच हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षक संतोष अहिरवार की निष्पक्ष जांच हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

● शिक्षक समाज की छवि की जा रही धूमिल- ब्रजेश चौरसिया
● न्याय न मिलने पर शिक्षक समाज करेगा आंदोलन-

ललितपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक नई दिल्ली से संबद्ध उत्तर-
प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ललितपुर की ब्लॉक इकाई बार के अध्यक्ष बृजेश चौरसिया के नेतृत्व में ब्लॉक पदाधिकारियों व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी ललितपुर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षक संतोष कुमार अहिरवार निवासी राजपूत कॉलोनी ललितपुर को रमेश खटीक के साथ गिरोह बंदी अधिनियम के तहत झूठी कार्यवाही की गई है।इसके पूर्व भी शिक्षक पर श्रीमती मुन्नी पत्नी धनीराम निवासी पठापुरा,
ललितपुर के द्वारा भी दिनांक 24 जनवरी 2020 को समय 02:30 बजे घटना क्रम दर्शाते हुए रमेश खटीक निवासी निवासी सुभाषपुरा थाना कोतवाली ललितपुर के साथ अज्ञात में एफआईआर दर्ज कराई गई थी,जबकि घटनाक्रम के समय शिक्षक संतोष कुमार सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बार में शिक्षण कार्य कर रहे थे,विद्यालय की उपस्थिति पंजिका में उनके हस्ताक्षर भी हैं।विभागीय अधिकारियों ने जिनका प्रमाणीकरण भी किया था।उस समय वह विद्यालय में वह मौजूद थे। ब्लॉक महामंत्री जितेंद्र जैन ने कहा कि महोदय सरकार बनाम रमेश खटीक आदि में जो भी अभियुक्त हैं उनसे उक्त अध्यापक का कोई भी संबंध,सरोकार नहीं है।फिर भी प्रकरण में जबरन फंसाया जा रहा है। जबकि अध्यापक का किसी भी मामले में कोई वास्ता नहीं रहा और वह जनपद मुख्यालय से 32 किलोमीटर की दूरी पर ब्लॉक बार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बार में तैनात हैं ।इस प्रकरण के कारण समस्त शिक्षक वर्ग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है,जो कि न्योचित नहीं है और शिक्षक जैसे पद की गरिमा के खिलाफ है।जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।ब्लॉक बिरधा केअध्यक्ष विनय ताम्रकार ने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी व जनपद के अन्य ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शिक्षक संतोष कुमार अहिरवार को गिरोह बंदी अधिनियम से मुक्त करने हेतु ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि शिक्षक को उचित न्याय दिलाया जाए।
अन्यथा की स्थिति में संगठन अन्य विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर रणनीति बनाते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। ज्ञापन पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश चौरसिया,मंत्री जितेंद्र जैन,कोषाध्यक्ष मुकेश नरवरिया,
गिरीश साहू,संतोष प्रसाद,राजेंद्र सिंह परमार,रमाकांत चौरसिया,दीपक सिंघई,अंजना नामदेव,अनुराधा मोदी, पुष्पा वर्मा,सुलेखा तिवारी,ऋतुराज विश्वकर्मा,संजीव जैन,प्रताप निरंजन,महेश निरंजन,राजीव जैन,दीपक रजक, शिवांक सिंह,ब्लाक अध्यक्ष जखौरा सत्येंद्र जैन,ब्लॉक अध्यक्ष बिरधा विनय ताम्रकार,
गौरीशंकर सेन ब्लॉक मंत्री बिरधा स्वदेश भूषण ब्लॉक कोषाध्यक्ष बिरधा,अवधेश कुशवाहा संगठन मंत्री,रामभरत निरंजन,प्रशांत राजपूत,हरिश्चंद्र नामदेव,सुरेश निरंजन,संतोष पंथ,हरिनारायण चौबे,
राजेश नामदेव,राममिलन रजक ब्लॉक अध्यक्ष तालबेहट,भान सिंह राजपूत, विजय कुमार,अंकित चौरसिया, अंतिम जैन,शिशुपाल सिंह, साधना सिंह,तृप्ति सिंह के हस्ताक्षर हैं।