चौबीसी समवशरण महामंडल विधान में वह रही धर्म की वयार


चौबीसी समवशरण महामंडल विधान में वह रही धर्म की वयार

● पाठशाला परिवार का हुआ सम्मान
● सेठ सुदर्शन नाटिका का हुआ मंचन

ललितपुर।
वर्णीनगर मडावरा में श्री महावीर विद्या विहार के परिसर में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के अष्टम् निर्यापक श्रमण मुनिश्री अभय सागर महाराज, श्रमण मुनि श्री प्रभात सागर महाराज, श्रमण मुनि श्री निरीहसागर महाराज के पावन सानिध्य में ब्र०प्रदीप जैन सुयश के निर्देशन में श्री चौबीसी समवशरण महामंडल विधान का आयोजन श्रद्धा व भक्ति आराधना के साथ चल रहा है। विधान के तृतीय दिवस शांतिधारा करने का सौभाग्य प्रवीण कुमार, नितिन,शनि,सीए विपिन जैन सौंरया परिवार,अंजय जैन,अक्षय जैन साढूमल परिवार ने प्राप्त किया।मुनिश्री ससंघ को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सौधर्म इन्द्र अजय कुमार, ग्राम प्रधान गोरा-रजौला अनिल जैन, राजीव जैन रजौला परिवार ने प्राप्त किया। महाआरती का करने का सौभाग्य श्रीमती पुष्पा,सुनील जैन, इन्द्र कुमार कुम्हैडी परिवार ने प्राप्त किया । गत दिवस अभिनंदनोदय अतिशय क्षेत्र ललितपुर में निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागर महाराज के पावन सानिध्य में देशभर की पाठशालाओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया।जिसमें देशभर से लगभग में 160 पाठशालाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सकल दिगम्बर जैन समाज मडावरा के सौजन्य से संचालित पाठशाला एवं आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका रत्न 105 अपूर्वमति माता जी की प्रेरणा से संचालित पाठशाला आचार्य विद्यासागर संस्कार वर्णी पाठशाला मडावरा को नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर समवशरण महामंडल विधान के दौरान ब्र० प्रदीप भैया द्वारा प्राचार्या ममता जैन एवं समस्त स्टाफ व मनु जैन को सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान की प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पाठशाला समिति के मंत्री डां० राकेश जैन सिंघई ने बताया कि पाठशाला अधिवेशन के दौरान जुलूस ललितपुर शहर में निकाला गया था जिसमें दिव्य घोष की भव्य प्रस्तुति पर चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।समस्त शिक्षिकाओं द्वारा मुनिश्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सागांनेर संस्थान के निर्देशक पं० शीतलचंद्र शास्त्री, प्रदीप शास्त्री,जैन पंचायत ललितपुर के अध्यक्ष अनिल अंचल ने आचार्य विद्यासागर संस्कार वर्णी पाठशाला
मडावरा की प्रशंसा करते हुये सम्मानित किया। विद्वत परिषद के महामंत्री मडावरा निवासी पं० सुरेन्द्र जैन भारती ने मुनि पुंगव सुधासागर महाराज ससंघ को मडावरा नगर में पधारने हेतु श्रीफल भेंट किया।सायंकाल चक्रवर्ती परिवार नीलेश जैन दुकान वाले,सौधर्म इंद्र अजय जैन, कुवेर इन्द्र चौधरी अभिनंदन जैन के द्वारा श्री चन्द्रप्रभु जिनालय से महाआरती का आयोजन किया गया
जिसमें भक्तों ने भक्ति मय नृत्य करते हुए महाआरती को श्री महावीर विद्या विहार में लाकर संगीतमयी आरती की। तत्पश्चात रात्रि में सत्येन्द्र शर्मा पार्टी दिल्ली द्वारा सेठ सुदर्शन नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम में जैन युवा जागृति सेवा संघ, श्री वर्णी व्यायाम शाला का विशेष योगदान मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास समिति के मंत्री राजेश सौरया ने किया ।

मीडिया को किया धन्यवाद ज्ञापित-
चातुर्मास समिति के महामंत्री डां० राकेश जैन सिंघई ने बताया कि चातुर्मास, दशलक्षण महापर्व, धार्मिक पर्वो एवं समवशरण महामंडल विधान के समाचार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करने पर दैनिक अमर उजाला पांडे जी, दैनिक जागरण- विजय सिंह सेंगर,प्रियंक सर्राफ, रामजी तिवारी, विवेक सिंह, मानसिंह, सतीश नायक, इमरान खांन, माखन कुशवाहा का समवशरण महामंडल विधान आयोजन के मुख्य मंच से भूरि-भूरि प्रशंसा करके नगर संवाददाता व ब्यूरो चीफ का चातुर्मास समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया।