रागद्वेष का त्याग कर प्रभु की करें भक्ति: मुनिश्री अभय सागर 


रागद्वेष का त्याग कर प्रभु की करें भक्ति: मुनिश्री अभय सागर

* वर्णीनगर मडावरा में चौबीसी समवशरण महामंडल विधान का चल रहा आयोजन
* भक्ति, आराधना में डूबे श्रद्धालु

ललितपुर।
वर्णीनगर मडावरा में श्री महावीर विद्या विहार के परिसर में 26 सितंबर से 5 अक्टूबर आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के अष्टम् निर्यापक श्रमण मुनिश्री अभय सागर महाराज, श्रमण मुनि श्री प्रभात सागर महाराज, श्रमण मुनि श्री निरीहसागर महाराज के पावन सानिध्य में ब्र०प्रदीप जैन सुयश के निर्देशन में श्री चौबीसी समवशरण महामंडल विधान का आयोजन श्रद्धा व भक्ति आराधना के साथ चल रहा है। शांतिधारा का सौभाग्य इन्दु दीदी शिवपुरी एवं चातुर्मास समिति के मंत्री राजेश सौंरया,नरेन्द्र कुमार,अविनाश, श्रीमती कल्पना,नैनसी सिलोनया परिवार को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य चातुर्मास समिति के महामंत्री डां० राकेश जैन सिंघई, सुधीर जैन सिंघई,अनुज जैन,अंजलि सिलौनिया,श्रीमति क्रांति जैन मोती मेडिकल परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री अभय सागर महाराज ने चौबीसी समवशरण महामंडल विधान की महिमा को बताते हुए कहा कि मनुष्य को रागद्वेष,मान त्यागकर प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। सायंकालीन महाआरती का सौभाग्य समवशरण महामंडल विधान के मुख्य पात्र बने चक्रवर्ती नीलेश जैन,मयुराज जैन दुकान वाले,सौधर्म इंद्र अजय जैन,अनिल जैन ग्राम प्रधान गोरा- रजौला,राजीव जैन रजौला परिवार, कुवेर इंद्र चौधरी अभिनंदन जैन यश इंटरप्राइजेज ने प्राप्त किया।रात्रि में सतेन्द्र शर्मा दिल्ली के द्वारा राजा श्रेणिक नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
चातुर्मास समिति के महामंत्री डां० राकेश जैन सिंघई ने बताया कि समवशरण महामंडल विधान का आयोजन देश के ख्याति प्राप्त विद्वान प्रदीप जैन सुयश के निर्देशन में शुद्धि पूर्वक, धार्मिक क्रियाओं के साथ कराया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चातुर्मास समिति के अध्यक्ष डां० विरधी चंद्र जैन, डां० विकास जैन,कार्याध्यक्ष राजेन्द्र व्या, मंत्री राजेश सोंरया, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन दुकान वाले,जिनेंद्र जैन, डिम्पल सिंघई,अविनाश सिलौनिया,प्रवीण जैन,चेतन जैन,विवेक सौंरया,संजय वेनीगंज,मुकेश जैन, प्रकाश सिलौनिया,मोनू पिठोरिया, सौरभ सौंरया,शनि सौंरया, जैन युवा जागृति सेवा संघ,वर्णी व्यायाम शाला, आदर्श बालिका मंडल सहित नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।