विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा नवीन कार्यो का किया शिलान्यास

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज/महेश प्रताप सिंह).वार्ड - 57 स्वराज नगर के अंतर्गत पनकी सी ब्लॉक स्थित रामलीला पार्क में मंच का निर्माण ,गेट, शौचालय, एव पार्क के समतलीय करण कराये जाने का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 12.22 लाख है।
साथ ही वार्ड 91 शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क निकट छइया चौराहा के पास कमरे व शेड का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जिसकी लागत 01.20 लाख है। आज दो कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिसकी कुल लागत 13.42 लाख है। विधायक जी ने बताया कि रामलीला पार्क के मंच का निर्माण हो जाने से कलाकार अपनी कलाकृति से लोगों को प्रभावित कर सकेंगे और कलाकारों के लिए शौचालय का निर्माण हो जाने से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वहीं पर आसानी से फ्रेश हो सकेंगे। विधायक ने बताया कि शास्त्री नगर छैईया होटल चौराहे के पास कमरे व शेड का निर्माण कार्य हो जाने से बैठने का समुचित स्थान मिल जाएगा और बरसात आदि में सुविधाजनक होगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, नगर पार्षद दीपक सिंह, बाबू त्रिपाठी, दिनेश चंद्र यादव, राजीव कुमार, ललित उपाध्याय, पवन सविता, अर्चना मिश्रा, आरती त्रिपाठी, रुचि निगम, शिल्पी सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।