BREAKING : पसान रेंज के सेन्हा गाव में हांथी के हमले से 16 वर्षीय युवक की हुई मौत.वन अफसर ने परिवार को दी आर्थिक सहायता राशि

कोरबा/पसान-- �पसान क्षेत्र से अभी अभी बड़ी खबर निकल कर आ रही है। पसान रेंज के सेन्हा गाँव आज दोपहर मे लगभग 1 बजे अड्सरा पंचायत का आश्रित गाँव केंदई (पंडोपारा) निवासी सुखदेव पिता बुद्ध साय उम्र लगभग 16 वर्ष अपने 4 मित्रों के साथ पंडोपारा से यहाँ हाथी को देखने आये हुए थे ।� �? इसी बीच अचानक हाथी ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें हमले में सुखदेव की मौके पे ही मौत हो गयी,जैसे ही इसकी जानकारी वन विभाग को हुई वो मौके पे पहुँच कर आगे की कार्यवाही कर रहे है।