धर्मेन्द्र राजभर ने मचाया धमाल, डेढ़ मिनट से कम समय में तोड़े 221 नारियल,हाकी व फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत -

बहराइच। जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बहराइच एवं जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम में जूनियर वर्ग के बालकों की फुटबाल तथा वालीबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में जनपद की 16 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता का प्रथम सेमी फाइनल मैच स्टेडियम बनाम मिहीपुरवा के मध्य खेला गया जिसमे मिहीपुरवा टीम विजयी रही। वालीबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच महराज सिह टीम बनाम बलहा टीम के मध्य खेला गया, जिसमें बलहा टीम विजयी रही। वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मिहीपुरवा बनाम बलहा के मध्य खेला गया जिसमें मिहीपुरवा विजेता तथा उप विजेता बलहा टीम रही। फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम ए बनाम स्टेडियम बी के मध्य खेला गया जिसमे स्टेडियम ए विजयी रही।
खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर तहसील मिहींपुरवा के ग्राम मझांव नि. धर्मेन्द्र राजभर पुत्र कमला प्रसाद, द्वारा विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महराज सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजनों, खेल प्रेमियों तथा खिलाड़ियों की मौजूदगी में 01 मिनट 25 सेकेन्ड में 211 नारियल हाथ से तोड़ने का हैरत अंगेज़ प्रदर्शन किया गया। श्री धर्मेन्द्र के प्रदर्शन से प्रभावित होकर विधायक पयागपुर द्वारा रू. 2100=00, रवि गिरी जी महराज द्वारा रू. 1100=00, मनोज गुप्ता द्वारा रू. 500=00 नकद तथा डीएम डॉ. चन्द्र ने रायफल क्लब की ओर से रू. 11,000/- की धनराशि पुरस्कार स्वरूप भेंट कर जिले की प्रतिभा का उत्साहवर्धन किया गया। इससे पूर्व विधायक पयागपुर, रवि गिरी जी महराज व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से वालीबाल तथा फुटबाल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुलशन, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी अभिषेक कुमार, अनुपमा धानुक, प्रेमनाथ तिवारी, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी आनन्द सिंह सेंगर, अटल सिह, हकीक अहमद व राम आसरे, जीवन रक्षक राकेश पासवान, फुटबाल प्रशिक्षक, मो. आरिफ, हाकी प्रशिक्षक आदर्श सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सरदार सर्वजीत सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम के अन्त में क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।