पारिवारिक कलह के चलते महिला ने 3 बच्चों सहित कुएं में लगाई छलांग

ललितपुर : जनपद में मंगलवार को पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने 3 बच्चों सहित कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में गिरे तीनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि महिला को बचा लिया गया. घटना थाना जखोरा थाना क्षेत्र की है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम मुहारा निवासी महिला राजकुमारी (31 वर्ष) का उसके पति जयराम से रात में झगड़ा हो गया. झगड़ा होने के बाद राजकुमारी मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे अपने तीन बच्चों ज्योति (7 बर्ष), राखी (5 बर्ष) व सूर्यांश (2 बर्ष) को लेकर घर से बाहर चली गई. राजकुमारी ने बाहर जाकर अपने गांव से एक किलोमीटर दूर बने कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबकर ज्योति, राखी और सूर्यांश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजकुमारी को बचा लिया गया.पुलिस अधीक्षक निखिल पाठकपीड़ित महिला ने बताया कि उसने पहले अपने बच्चों को कुएं फेंक दिया उसके बाद वह खुद कुएं में कूद गई. महिला ने बताया कि जब उसके बच्चे कुएं में डूबने लगे तो उसने शोर मचाया. शोर सुनकर कुछ लोगों आकर उसे बचा लिया. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि कुएं में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. इसमें बच्चों की मां को बचा लिया गया है, पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी