उत्तर प्रदेश मोटर्स ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने की वार्ता

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज).ट्रांसपोर्ट भवन बाबूपुरवा में उत्तर प्रदेश मोटर्स ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने वार्ता की। अध्यक्ष अजय कुमार कपूर ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की समस्त समस्याओं को एसोशिएशन के द्वारा जल्द समाप्त किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में सबसे बड़ी समस्या जाम लगने की हैं जिसको लेकर जल्द विभाग के अधिकारियों को अवगत कराकर जाम की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार वाधवा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की नालियों सड़क एवं फुटपाथ कार्य को भी जल्द शासन से मिल कराया जाएगा। उपाध्यक्ष आशु गाँधी के मुताबिक नगर के आर टी ओ विभाग में अक्सर भेदभाव तथा भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं जिसको लेकर एसोशिएशन सजग हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन छाबड़ा ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा आपकी सहयोग से ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को जल्द समाप्त कर कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य एसोशिएशन करेगी। महामंत्री मनीष कटारिया ने ट्रांसपोर्ट नगर में चल रहे कारखानों एवं फैक्ट्रियों को जल्द हटवाने की माँग की। श्री कटारिया के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर मोटर्स एवं ट्रांसपोर्टरों के लिए आवंटित हैं। कारखानों की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं।