फादर्स डे पर आनलाइन कुकिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता के विनर घोषित 

कानपुर (सिटी अपडेट न्यूज).मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था जिसमें आप सभी की मुस्कुराहट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यक्रम हमेशा होते ही रहते हैं। इस बार भी फादर्स डे के प्रोग्राम में संस्था द्वारा ऑनलाइन कुकिंग एवं आर्ट एंड क्राफ्ट कंपटीशन कराया गया था, जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फादर्स डे के प्रोग्राम में बहुत सारी वीडियो आई है इसमें लोगों ने अपने पिता के प्रति प्यार व सम्मान को दर्शाया। सबके प्यार दर्शाने का तरीका अलग अलग था किसी ने कुकिंग करके, किसी ने डांस के जरिए, किसी ने सिंगिंग से और किसी ने अपने कला और कार्ड मेकिंग से ।सभी ने अपने- अपने पिता का तो मन मोहा ही है लेकिन जिन लोगों ने हमारे जजस (जिनमें अंजू भाटिया , सुपर्णा मिश्रा ,कोमल गुनानी, दीपिका अस्थाना एवं मंजू जैन ) का भी मन मोह लिया उनमें से 2 नाम है कशिश चौधरी कुकिंग में और हरनूर कौर चावला डांसिंग में। आप दोनों लोगों को सुनीता किचेंस की तरफ से हैप्पी फादर्स डे का केक दिया जा रहा है। इसके साथ ही काव्या चतुर्वेदी, इशी रोहतगी, अवनीत कौर चावला ,सिमरन चौधरी, अमायरा गुप्ता ,दिव्या गुप्ता, समायरा मेहरा और आद्विक गुप्ता को भी उनके सराहनीय प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है।जीतने वाले सभी सदस्यों को मुस्कान फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गुप्ता की तरफ से बहुत बहुत बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं। संस्था के सचिव ममता श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए संस्था के संरक्षक राजेश गुप्ता और सुनीता किचन का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया और आगे भी इस तरह के प्रतिभाग कराई जाती रहेंगे इसका आश्वासन दिया। मुस्कान फाउंडेशन परिवार से अनिल जैन , प्रवीण बिश्नोई ,गीतांजलि यादव , यामिनी बाजपेई एवं नीलम सिंह ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।