कृष्णम परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर में आयोजित हुई कथक नृत्य की कार्यशाला

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).हर्ष नगर स्थित कृष्णम परफॉर्मिंग आर्ट सेंटर में बहुत जोर शोर से आयोजित हुई कथक नृत्य की कार्यशाला। एक दिवसीय कार्यशाला में बहुत कुछ सीखा सभी नृत्य प्रेमियों ने कथक के गुण, जी हां मास्को से आए अश्विनी निगम के द्वारा कार्यशाला में बहुत ही कम समय में बहुत बड़ी बड़ी चीजें सीखी और साथ ही उसका आनंद लिया। अश्विनी जी ने बताया किस तरह हम नृत्य के द्वारा अपने को ऊर्जावान एवं टेंशन फ्री रख सकते हैं। किस तरह कथक नृत्य में साइंस और मैथ्स ही है शुरुआत में उन्होंने बच्चों के साथ वंदना की फिर एक भाव नृत्य किया और बहुत सी कथक नृत्य की बारीकियां बताई कि किस तरह हमारे जीवन में आवश्यक है । कार्यशाला में लगभग 100 से भी अधिक कथक नृत्य प्रेमियों ने भाग लिया। जहां 6 साल से लेकर 60 साल तक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। स्वागत व सम्मान कृष्णम डांस ग्रुप के निदेशक विपिन निगम ने किया। विपिन जी ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित होती रहेंगी तथा डांस के साथ साथ गायन एवं वादन की भी कार्यशाला आयोजित करते रहेंगे। विपिन निगम ने बताया कृष्णम डांस ग्रुप के पांच वर्ष पूरे होने पर आने वाले समय में बड़े-बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा एवं योजना बनाई है। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे। कार्यशाला में मुख्य रूप से स्वरांजलि संगीत शिक्षण की प्रधानाचार्या कविता सिंह, मनीषा शुक्ला, कीर्ति सिंह, स्वाति पांडे, नंदिनी सिंह, गीता, अनु गोयल, निधि, मीनाक्षी, रचिता, चंदन, शाहरुख, दिवाकर निगम, अभिव्यंजना सिंह, प्राची राजपूत आदि उपस्थित रहे।