अफ़सना ग्रुप के द्वारा गणतंत्र दिवस पर काव्यपाठ का आयोजन हुआ

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अफ़सना ग्रुप अजय कुमार द्विवेदी जी की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन काव्यपाठ एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से कविता शुक्ला जी, स्मिता रस्तोगी जी, सविता श्रीवास्तव जी,बिहार से प्रज्ञा रीतू जी, मुंबई से सुषमा खरे जी, छत्तीसगढ़ से रामविलास टोण्डे जी,राजस्थान से सोनू खंडेलवाल जी, प्रयागराज से दीपिका शर्मा जी एवं प्रज्ञा शर्मा जी,फतेहपुर से सुरभि श्रीवास्तव जी, कानपुर से सौम्या कटियार जी, करन कटियार जी शामिल हुए.
अजय जी ने बताता सभी ने बहुत ने बहुत अच्छा कविता पाठ कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया. लगातार देश के मुद्दों एवं समस्याओं से कविता के माध्यम से आयोजन कराते है और इसे भविष्य में बड़ा मंच प्रदान करना है. जल्द ही अन्य आयोजन संपन्न होगे.