सामाजिक संगठनो ने अंशिका यादव को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लिया

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर महानगर की बेटी जिसका नाम अंशिका यादव जो कि एक मेधावी और राष्ट्रपति से सम्मानित छात्रा थी जो रेल बाजार रामलीला मैदान के अन्तर्गत अपने परिवार के साथ रहती थी। जिसको इन्सान दिलाने के लिए बहुत से सामाजिक संगठनो ने इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए संकल्प लिया है। जिसमें मुख्य रूप से हिन्दुत्व समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नरेन्द्र कुमार मिश्रा ,उ.प्र अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का मिश्रा कानपुर जिला अध्यक्ष पूजा बालम, नारी जागृति समस्या निदान केन्द्र की संस्थापक सीमा त्रिपाठी, शुभा भट्टाचार्य ,अनुराधा, रूबी बाजपेयी, सोनल गौड़ ,मनीषा, मिश्रा, पुष्पांजलि ,तराना समाजसेवी, हिन्दुत्व समन्वय समिति के तुषार, गोरव, राहुल ठाकुर, सूरज, विमल, आलोक करणी सेना से प्रतिमा गुप्ता, शोभना आदि लोग शामिल रहे।