कथा-संग्रह मिडिल क्लास लड़की का हुआ लोकार्पण

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).इरा पब्लिशर्स कानपुर एवं कानपुर साहित्यिक महिला मंच के संयुक्त तत्वावधान में डॉ सुषमा त्रिपाठी के कथा-संग्रह ' मिडिल क्लास लड़की' का लोकार्पण आज महाराष्ट्र भवन, खलासी लाइन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर श्री असीम आनन्द एवं विशिष्ट अतिथि लखनऊ से आयी डॉ अमिता दुबे सम्पादक, उ. प्र. हिंदी संस्थान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ से आए वरिष्ठ कहानीकार महेंद्र भीष्म ने की । कार्यक्रम में डॉ दया दीक्षित एवं डॉ राकेश शुक्ल ने लोकार्पित पुस्तक पर अपना वक्तव्य दिया। इसके अलावा अतिथियों ने भी पुस्तक की कहानियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक में समाज के आस-पास घट रही कहानियों को कहानियों के रूप में सुषमा ने बहुत अच्छी तरह पिरोया है। एक ओर तो ये कहानियाँ समाज में व्याप्त बुराइयों की ओर इंगित करती हैं वहीं दूसरी ओर आशा की डोर भी थामे दिखती हैं। यह पुस्तक निश्चित ही अपनी छाप पाठकों पर छोड़ने में सफल रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन सतीश गुप्त ने किया एवं वंदना सुरेश गुप्त राजहंस ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारम्भ हो कर कथा-पाठ, समीक्षा से गुज़रता हुआ समापन की ओर बढ़ा। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अलका मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में सर्वश्री महेंद्र भीष्म, डॉ अमिता दुबे, डॉ दया दीक्षित, डॉ राकेश शुक्ल, सुषमा त्रिपाठी, ऋषभ मणि त्रिपाठी, मीरा त्रिपाठी, ऋत्विक मणि त्रिपाठी, दिव्य मणि त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, आशा सिंह, अलका मिश्रा, विनोद त्रिपाठी,अशोक बाजपेई, अर्चना गंगवार , सीमा सक्सेना, अनिता मौर्या, अजित सिंह राठौर आदि उपस्थित रहे।