शीत लहर एवं कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए 04 जनवरी तक विद्यालय बन्द रहेंगेः- जिलाधिकारी

विशाल बाजपेयी हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि वर्तमान में चल रही शीत लहर एवं कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए समस्त यू0पी0 बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड तथा आई0सी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की कक्षा 12 तक की कक्षाएं, सभी आंगनबाड़ी केन्द्र व कस्तूरबा गाॅधी विद्यालय 04 जनवरी 2020 तक बन्द करने के आदेश दिये गये है। उन्होने बताया कि यदि किसी विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा/प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व से निर्धारित है तो वह परीक्षा यथावत होगी। यह आदेश केवल विद्यार्थियो हेतु जारी किये जा रहे है। अध्यापक/कर्मचारी अपने शासन/विभाग/प्रबन्धन द्वारा सौपें गये शिक्षण कार्यो के अलावा यथावश्यक कार्य नियमित रूप से प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे के मध्य उपस्थित होकर करते रहेंगे।