चंदौली जनपद के इस गांव निवासी खिलाड़ी ने एक बार फिर बढ़ाया जनपद का नाम, हिमाचल प्रदेश में जीता गोल्ड मेडल

चंदौली जनपद के इस गांव निवासी खिलाड़ी ने एक बार फिर बढ़ाया जनपद का नाम, हिमाचल प्रदेश में जीता गोल्ड मेडल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले धरहरा गांव निवासी अभय सिंह ने एक बार फिर हिमांचल प्रदेश में आयोजित कैनो बोट रेस प्रतियोगिता में एक गोल्ड और दो कास्य पदक जीत कर प्रदेश व जनपद का गौरव बढ़ाया है। इनके द्वारा लगातार जीत हासिल करने से गांव से लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हाल ही में खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन व एशियन गेम में प्रतिभाग करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने पांच लाख का चेक देकर सम्मानित किया था। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खेल में उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।

भारतीय कायकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा हिमांचल प्रदेश में ट्रेडिशनल कैनो बोट रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 25 राज्य के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें धरहरा गांव निवासी अभय सिंह ने 200 मीटर में गोल्ड और 200 मीटर टीम ईवेंट में कास्य एवं 500 मीटर में कास्य पदक जीत कर प्रदेश और जनपद का गौरव बढ़ाया है। धरहरा गांव निवासी कृषि विभाग से डिप्टी डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त सुभाष चंद्र सिंह के पुत्र अभय सिंह के लगातार जीत और देश विदेश में भारत का सम्मान बढ़ाने पर ग्रामीणों में हर्ष है। सकलडीहा इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. प्रमोद पांडेय, ग्राम प्रधान श्वेता सिंह, भाजपा नेता अमित सिंह, नान्हक पांडेय, अमित तिवारी सहित ग्रामीण और क्षेत्रीय जनों ने बधाई दी है।