चकिया -नगर में यहां किया गया ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर मंगलवार को ब्लाक स्तरीय बाल क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और इंटर कॅलेज के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। समारोह में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के विशेष पीटी प्रदर्शन और मार्च पास्ट आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास होने के साथ ही उनका आत्मवश्विास बढ़ता है। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालिका में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर की छात्रा अर्पिता पाल ने प्रथम, बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय उतरौत गुलजार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 मीटर में प्राथमिक बालक वर्ग में दिनेश ने प्रथम, बालिका वर्ग में वर्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 200 मीटर और 600 मीटर की बालिका दौड़ में अर्पिता पाल ने प्रथम 400 मीटर दौड़ में अनीता ने प्रथम, डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में बबीता ने प्रथम रितिका ने द्वितीय और डिस्कस थ्रो बालक वर्ग में रामचरित ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को बेसिक शिक्षा परिवार की तरफ से मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक नेता अजय गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षक विवेकानंद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल वर्मा, मनोज पांडेय, अनिल यादव, वीरेंद्र मोहन सिंह, जेपी पटेल, ओपी भारती, रामदिलाश, शशांक, अनुदेशक, आशीष सिंह, किरन, वंदना गुप्ता, विनय गुप्ता, नोडल संकुल सुनील पटेल, अरविंद, जुनैद, संदीप यादव, कृष्णकांत, संजय आदि मौजूद रहे।