चंदौली।बंदरों के झुंड ने बच्चे को दौड़ाया,भागने के दौरान सदमे में आकर हुई मौत,मचा कोहराम 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया ।कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में बुधवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहे 4 वर्षीय बच्चे को बंदरों के झुंड ने दौड़ा लिया। आपाधापी में भागते हुए बच्चे की सांसें टंग गई जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन फानन में परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सालय गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
हेतिमपुर गांव निवासी भोलेनाथ पाल नौगढ़ विकासखंड के खुटहड़ में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं। उनके एक पुत्र और एक पुत्री में बड़ा पुत्र 4 वर्ष का हर्षित है। बुधवार की दोपहर 1 बजे के आसपास हर्षित अपनी बाउंड्री में घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे बंदरों के झुंड ने हर्षित को काटने की नीयत से दौड़ा लिया। अपनी जान बचाते हुए छोटा सा बच्चा घर की तरह दरवाजे की तरफ भागने लगा। भागने के दौरान ही उसकी सांसें टंग गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बच्चे को गिरता हुआ देख मां नीलम दौड़ पड़ी। जहां उसने अपने बच्चे को जगाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी।
नीलम के चिखने चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जहां से उसे लेकर लोग चकिया के एक निजी चिकित्सालय में गए जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
हर्षित की मौत से पूरा परिवार गमगीन हो गया।
बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल से घर पहुंचे पिता भोलेनाथ पाल का रो रो कर बुरा हाल था।
घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जहां परिवार को रोते बिलखते देख सभी की आंखें नम थी।