महाराजपुर में गौवंशो से लदा ट्रक पकड़ा गया

कानपुर प्रयाग हाईवे पर आज एक ट्रक से 14 गोवंश बरामद किए गए यह सभी गोवंश ट्रक नंबर यूपी 14 जीटी 1985 में लादकर बंगाल की तरफ ले जाए जा रहे थे प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सेल्स टैक्स की टीम हाईवे पर वाहनों की जांच कर रही थी इसी दौरान इस ट्रक को भी टीम के द्वारा रोका गया कागज दिखाने के लिए कहा तो ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ट्रक को छोड़कर फरार हो गए शक होने पर सेल्स टैक्स टीम ने ट्रक का तिरपाल खुलवाया तो उसमें गोवंश लदे हुए थे बाद में सेल्स टैक्स वालों ने महाराजपुर पुलिस को बुलाकर ट्रक उनके सुपुर्द कर दिया फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक और ड्राइवर के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है और गोवंश ओं को सरसौल ब्लॉक के रामपुर गौशाला में छुड़वा दिया गया