कानपुर-बेटे की जान बचाने मे चली गयी पिता की जान

*बेटे को विद्युत करंट से बचाने मे पिता ने दम तोड़ा*
घाटमपुर! साढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भीतरगांव के पड़ोसी गांव बारीगांव मे गुरुवार रात उस समय कोहराम मच गया जब एक पिता अपने सात वर्षीय पुत्र को करंट से बचाते समय बेटे को तो बचा दिया परंतु विद्युत करंट की चपेट मे आकर स्वयम् अपनी जान गवां दी जिससे पूरे गांव मे कोहराम मच गया म्रतक पेशे से अधिवक्ता था जो घाटमपुर सिविल कोर्ट मे बैठता था
जानकारी के अनुसार साढ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी भीतरगांव के बारीगांव निवासी मन्नी लाल के पुत्र अवधेश कुमार पेशे से अधिवक्ता थे जो घाटमपुर सिविल कोर्ट में बैठते थे बीती रात वह पड़ोसी के यहां बैठे थे तभी किसी ने उनसे कहा कि उनका पुत्र हर्षित ६ वर्ष घर के फर्राटा पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया है तो सभी लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे व देखा कि पुत्र हर्षित करंट की चपेट मे आ चुका है तभी अवधेश ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए बच्चे को करंट चलित पंखे से अलग कर दिया परंतु बच्चे को करंट से हटते ही दुर्भाग्य बस पंखे की डोर पर किसी का पैस फंस गया जिससे करंट चलित पंखा अवधेश के ऊपर ही गिर गया जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गए चारों तरफ भगदड़ मच गयी विद्युत सप्लाई बंद कराते हुए औवधेश को परिजन आनन-फानन मे किसी तरह उन्हें पंखे से अलग करते हुए गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव लेकर पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने उन्हें उर्सला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया परिजन उन्हें लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचे तब तक अवधेश की मौत हो चुकी थी जहां डाक्टरों ने उन्हे म्रत घोषित कर दिया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव पहुंचे परिजनों ने कार्रवाई से इंकार करते हुए शव का दाह संस्कार गंगा जी मे कर दिया था !!