महाराजपुर स्थित एक फार्म हाउस मे आज अचानक अजगर निकल आने से ग्रामीणों मे मच गया हड़कंप |

महाराजपुर के कुलगांव मोड़ पर स्थित एक फार्म हाउस में आज अचानक अजगर निकल आने की वजह पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ।अजगर इतना बड़ा था की तमाम कोसिसो के बाद भी उसे वहा से भगाया नही जा सका।सूचना पर पहुंची पुलिस और वनविभाग अजगर को पकड़ने की कोसिस में लगा हुआ है।