चंदौली- जनपद में यहां वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ एसडीएम ने किया दुर्व्यवहार,अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर किया प्रदर्शन 

चंदौली जनपद में यहां वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ एसडीएम ने किया दुर्व्यवहार,अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर किया प्रदर्शन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सकलडीहा- स्थानीय तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि एसडीएम वरिष्ठ अधिवक्ता से दु?र्व्यवहार किया है। अधिवक्ताओं के हंगामा को देखते हुए स्थानीय पुलिस पहुंच गई। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।

अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन की लचर कार्य प्रणाली से फरियादी निराश होकर लौट रहे हैं। अधिवक्ताओं के जाने पर भी अधिकारी समस्या निस्तारण के बजाय टालमटोल रवैया अपना रहे हैं। आरोप है कि गुरुवार को तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा अपनी बात रखने के दौरान एसडीएम आवेश में आ गए। अन्य अधिवक्ताओं को जानकारी हुई तो लामबंद होकर प्रदर्शन किया। तीखी झड़प होने पर एसडीएम ने तुरंत पुलिस बुला ली। इसके बाद भी अधिवक्ता तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने चेताया कि तहसील प्रशासन ने अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नही किया तो वे आंदोलन करेंगे। बार अध्यक्ष राजकुमार सिह, शिव गोविद सिंह, श्रीकांत सिंह, सुभाष सिंह, विजय प्रताप सिंह, अतुल तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, मनोज पांडेय, नितिन तिवारी, सुरेंद्र कांत मिश्रा आदि थे।