इलिया में गेट निर्माण से मार्ग अवरुद्ध, व्यापार मंडल के विरोध पर प्रशासन ने दिलाया समाधान

Chandauli News

संवाददाता/तौसीफ ख़ान

चन्दौली ।यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित इलिया कस्बा के समीप पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन गेट के कारण इलिया?चकिया मार्ग अवरुद्ध हो गया था। इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को इलिया कस्बा आने-जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा था, वहीं व्यापारियों का भी कारोबार प्रभावित हो रहा था।

व्यापार मंडल इलिया ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि वैकल्पिक मार्ग के रूप में गूगल मैप पर दिखाया गया रास्ता बेहद दुष्कर है, जहां पैदल चलना भी मुश्किल है। इस कारण न केवल कस्बे के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि आमजन को भी आवागमन में दिक्कत हो रही है।

शिकायत के बाद मौके पर नायब तहसीलदार शहाबगंज आरिफ अंसारी, पीडब्ल्यूडी अभियंता पंकज खेमका, सहायक अभियंता दीपक तिवारी तथा थाना अध्यक्ष अरुण सिंह पहुंचे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन स्थल के बगल से ही वैकल्पिक मार्ग बनाया जाए।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह रास्ता केवल दोपहिया एवं छोटे चारपहिया वाहनों के लिए खोला जाएगा, ताकि आम राहगीरों को सुविधा मिल सके और व्यापारियों की समस्या का भी समाधान हो।

इस मौके पर व्यापार मंडल इलिया के अध्यक्ष हनुमान चौरसिया, महामंत्री मुरली मद्धेशिया, रमाकांत केसरी, संतोष केसरी सहित स्थानीय लोग एकलाख अहमद, हैदर अली, अरविंद केसरी, विकास दुबे आदि मौजूद रहे।