संत कबीर विद्यालय इलिया में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम

चकिया क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गौतम और थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने दिए डिजिटल सुरक्षा के टिप्स।

संवाददाता/| TAUSIF KHAN

Chandauli News

इलिया ।संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इलिया में विद्यार्थियों के लिए एक विशेषसाइबर क्राइम जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रमका आयोजन किया गया।जिसमे कार्यक्रम की मुख्य अतिथिचकिया क्षेत्राधिकारी आकांक्षा गौतमकि विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । जबकि कार्यक्रम का संचालनथाना प्रभारी अरुण कुमार सिंहने किया।

आपको बता दे की बढ़ते अपराध को देखते हुए मिशन शक्ति के तहत विशेष रूप सेछात्राओं को आत्मनिर्भर और सजगरहने को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया।जिसमे

क्षेत्राधिकारीने विद्यार्थियों को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग और डिजिटल लेन-देन में लापरवाही किस प्रकार बड़े अपराध का कारण बन सकती है। मिशन शक्ति के तहत विशेष रूप सेछात्राओं को आत्मनिर्भर और सजगरहने का संदेश दिया।

प्रशिक्षण सत्र में विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसके साथ ही ऑडियो-वीडियो के माध्यम से साइबर सुरक्षा से जुड़ीरोचक प्रस्तुतियांभी दिखाई गईं, जिससे बच्चे विषय को और आसानी से समझ सके।और इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की अहमियत समझाते हुए उन्हें सजग डिजिटल नागरिक बनने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम के खत्म होते ही विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वकक्षेत्राधिकारी आकांक्षा गौतमजी के साथसेल्फी और ऑटोग्राफलेकर इस यादगार पल को संजोया।

इसी के साथ विद्यालय के प्रबंधकराधाकृष्णन जायसवालने दोनों अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि?

?इसप्रकारकेआयोजननकेवलबच्चोंकोसुरक्षितडिजिटलभविष्यकीदिशादिखातेहैं,बल्किउनकेआत्मविश्वासऔरजागरूकताकोभीनईऊंचाइयोंतकलेजातेहैं।?

इस कार्यक्रम में शुभम जयसवाल,सुनील गुप्ता,अशोक गुप्ता,शशि कला जैसवाल,सलाहुद्दीन,धर्मेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे ।