इलिया थाना में जब्त गाड़ियों की नीलामी, 15 लाख की बोली से गूंजा थाना परिसर

Chandauli News

संवाददाता/तौसीफ ख़ान

इलिया ।चंदौली केइलिया थाना परिसरमें सोमवार को जब्त गाड़ियों की नीलामी संपन्न हुई। नीलामी में कुल10 लोगों ने भाग लिया, जिसमें4 दोपहिया और 6 चारपहिया वाहनशामिल रहे। बोली प्रक्रिया में खरीदारों ने गाड़ियों को खरीदने के लिए उत्साह दिखाया और अंततः करीब15 लाख रुपये की नीलामीपूरी हुई।

नीलामी की कार्यवाही की निगरानी हेतुतहसीलदार आरिफ एवं थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंहमौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का दावा किया। गाड़ियों की बिक्री से प्राप्त समस्त धनराशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया। उनका कहना है कि थाना परिसर में वर्षों से खड़ी गाड़ियों के कारण जगह की समस्या बनी रहती थी। नीलामी से न केवल परिसर खाली होगा बल्कि सरकारी राजस्व को भी लाभ पहुंचेगा।

प्रशासन का कहना है कि आगे भी समय-समय पर इस तरह की नीलामी प्रक्रिया कराई जाएगी, ताकि जब्त गाड़ियों को समय रहते निस्तारित किया जा सके।