विधायक पुत्र ने नहर रजबहों के सिल्ट सफाई कार्य का किया निरीक्षण!

रिपोर्ट अजीत सिंह टड़ियावां हरदोई आज मंगलवार के दिन विधानसभा गोपामाऊ के विधायक श्यामप्रकाश पुत्र रविप्रकाश एवं सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता व अवर अभियंता को साथ लेकर विधानसभा गोपामाऊ क्षेत्र के अजीजपुर व पनिहैया, तौकलपुर आदि क्षेत्र के नहर रजबहों का सिल्ट सफाई कार्य का निरीक्षण किया।जिसमें सिल्ट सफाई का कार्य सम्पूर्ण पाया गया।वही विधानसभा क्षेत्र के अन्य नहर रजबहों का सिल्ट सफाई जो बचा है, उसे तत्काल सफाई कराने का सबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।इस मौके पर भाजपा नेता महेश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।