डी फार्मा के स्टूडेंट्स को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

आगमपुर(हरदोई)-स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आगमपुर शाहाबाद में गुरुवार को कैंसर ऐड सोसायटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैंसर ऐड सोसाइटी के असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर पारस तिवारी मौजूद रहे। स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय आगमपुर शाहाबाद में गुरुवार को कैंसर एंड सोसायटी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कैंसर के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में लखनऊ से आये हुए कैंसर ऐड सोसाइटी के असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर पारस तिवारी ने कैंसर से होने वाले कारणों एवं उसके बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि हमे अपने खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए कैंसर केबल धूम्रपान करने नही होता बल्कि फ़ास्ट फ़ूड आदि को खाने से भी होता है। और उन्होंने कहा कि कैंसर एक गैर संक्रामक बीमारी है। कैंसर बढ़ने की वजह हम खुद भी हो सकते हैं, क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण जानकारी न होना है। इस मौके पर प्रबंधक ए.बी. सिंह, प्राचार्य डॉ. ए.के. कनौजिया, एस.के. वर्मा, अकीक परवेज, राजकरण, अरविंद त्रिवेदी, विनीत कुमार, राधा शुक्ला, सुशील कुमार सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, सुरेश चंद्र, धीरू सिंह, मोनिका द्विवेदी, विकास जौहरी, अभिषेक शुक्ला, अरुणेश कुमार, भानु प्रताप, महेश कुमार आदि के साथ साथ डी. फार्म. के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। ब्यूरो विशाल बाजपेयी