सौरभ को पुनः जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलवाकर विधायक रानू ने जिले में रखा अपना जलवा बरकरार

रिपोर्ट अजीत सिंह हरदोई सौरभ मिश्रा की भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर पुनः हुई ताजपोशी से जिले में भाजपा के खाटी विधायक एवं सवायजपुर विधान सभा में लोकप्रिय चेहरे के रूम में अपनी पहचान कायम करने वाले माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का कद बढ़ गया है सौरभ मिश्रा को पुनः जिला अध्यक्ष पद पर आसीन कराने में रानू की अहम भूमिका रही है मालूम हो कि श्री रानू की संघ परिवार में मजबूत पकड़ है और इसी पकड़ का ही नतीजा था कि उन्हें विद्या भारती की तरफ से मुखिया के तौर पर विदेश भेजा गया है जहां वह प्रदेश की विद्या भारती के प्रतिनिधित्व के तौर पर विद्या भारती की वकालत करेंगे फिलहाल जिले की राजनीति के अलावा प्रदेश की राजनीति में श्री रानू का कद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है उनके बढ़ते कद और उनके व्यवहार की खातिर उनकी निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से उनके विरोधी आकुलाहट में है श्री रानू की मृदुभाषी कार्यशैली का ही परिणाम है कि उनसे एक बार मिलने के बाद उनके विरोधी भी उनके मुरीद हो जाते हैं श्री रानू के मृदु व्यवहार का ही कारण है कि वह अपने क्षेत्र में अपने मतदाताओं के दिलों में बसते हैं मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले लखनऊ में विद्या भारती का बहुत बड़ा कार्यक्रम हुआ था इस कार्यक्रम में भी श्री रानू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सौंपी गई थी उस समय भी उनके राजनीतिक विरोधियों के पेट में दर्द शुरू हो गया था लेकिन श्री रानू का कहना है कि वह अपने क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करते जा रहे हैं अब उन्होंने जिले में अपना जिला अध्यक्ष बनवा कर अपने विरोधियों को आइना दिखा दिया है भाजपा के सूत्र बताते हैं कि नामांकन वाले दिन ही विधायक श्री रानू का रुख स्पष्ट हो गया था ज्ञात हो कि सौरभ मिश्रा की शुरुआत में भी जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी और पुनः सौरभमिश्रा को जिला अध्यक्ष बनवा कर श्री रानू ने जिले की राजनीति में अपना जलवा कायम रखा है।